Hazrat Ali Birthday 2022: हजरत अली की प्यारी बातें | Hazrat Ali Ki Dua | Boldsky

2022-02-14 6

हजरत अली के नाम से प्रसिद्ध पैंगबर मोहम्मद के दामाद और मुसलमानों के चौथे खलीफा ‘अली इब्रे अबी तालिब‘ का जन्म ईस्लामिक कैलैंडर के अनुसार 13 रज्जब 24 हिजरी पूर्व पवित्र इस्लामिक तीर्थ स्थल ‘काबा‘ में हुआ था। ग्रोगेरियन कैलेंडर की माने तो हजरत अली की पैदाइश 17 मार्च 600 ईस्वी की है। इस साल 2022 में Hazrat ali का जन्मदिन 15 फरवरी को मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है। इनके जन्मदिन के दिन सभी मुसलमान एक-दूसरे को हजरत अली के जन्मदिन की बधाई देते हैं और उनके द्वारा कही गई प्यारी बातो को याद करते हैं। इस्लाम धर्म से जुड़े लोग इस दिन अपने घरों को सजाते हैं, अपने परिवार वालो और दोस्तों के साथ मिलकर दावत खाते हैं और हजरत अली के किस्सों को एक दूसरे को सुनाते हैं। इनका जन्मदिन पूरे विश्व में मनाया जाता है। हजरत अली लोगों को अमन और शांति का पैगाम दिया करते थे। वो कहते थे कि इस्लाम कत्ल और भेदभाव करने के पक्ष में नहीं हैं। अपने दुश्मनो से प्रेम करो, इससे वो एक दिन मित्र बन जाएगा।

Alī ibn Abī Ṭālib also known as Hazarat Ali, is known to be a cousin, son-in-law and companion of the Islamic prophet Muhammad. The fourth rightly guided caliph who ruled from 656 until his assassination in 661, Alī ibn Abī Ṭālib is considered to be the first Imam by Shia Muslims. His birthday is popularly celebrated as Hazarat Ali's Birthday and is marked as a bank holiday in various parts of the country. Hazarat Ali's Birthday 2022 will be commemorated on February 15, and as we prepare to celebrate this day, here is everything you need to know about this observance, how to celebrate Hazarat Ali's Birthday 2022 and more.

#HazratAliBirthday2022

Videos similaires